लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू पर हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।
ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ दातागंज शाखा के निदेशक ज्योति मेहंदीस्ता,मैनेजिंग हेड ईसान मेहंदीस्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहंदीस्ता और मैनेजिंग हेड श्वेता मेहंदीस्ता की तरफ से क्षेत्र वासीयो और देशवासियों को राष्ट्रीय पर्व 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!