बदायूं । वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित हथकरघा बुनकर मेला में राष्ट्रिय कवि संगम द्वारा १३ की शाम आयोजित होगा श्री राम कवि सम्मेलन का आयोजन, स्थानीय कवियों के साथ साथ बहार से आमंत्रित कवि भी करेंगे काव्यपाठ।
बदायूं १२ जनवरी बदायूं क्लब, बदायूं में विगत ३ जनवरी से चल रहे हथकरघा बुनकर मेला में शनिवार १३ जनवरी को दुपहर ३ बजे से क्लब के मेला प्रांगड़ में विराट कवि सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा। भगवान श्री राम को समर्पित ये कवि सम्मेलन राष्ट्रिय कवि संगम द्वारा बदायूं इकाई की ओर से आयोजित किया जायेगा जिसमे स्थानीय कवि नरेंद्र गरल, डॉ. रामबहादुर व्यथित, डॉ. सोनरूपा विशाल, डॉ. अरविन्द धवल, कुलदीप अंगार, डॉ. अक्षत अशेष, चंद्र पल सरल, कुमार आशीष, सरिता सिंह रहेंगे एवं साथ ही बहार से आमंत्रित कवियों में मैनपूरी से मनोज चौहान, धौलपुर से पदम् गौतम, आगरा से मोहित सक्सेना एवं सोरों से मनोज मधुवन को आमंत्रित किया गया है। कविसम्मेलन के संयोजक कवि अभिषेक अनंत ने बताया की आयोजन में अतिथि के रूप में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल जी, नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता जी रहेंगे।