उत्तर प्रदेश मुस्लिम राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत ने उत्तर प्रदेश के ग्राम रमजानपुर मे ऐतिहासिक लगने वाले मेले में पहुंच कर हजरत गंगू शाह रहमतुल्ला अल्लाह के मजार पर पहुंच कर चादरपोशी की और वहां के सज्जाद नसीन अफराद उर्फ छोटे मियां से मुलाकात की उन्होंने राजपूत के साथ वहाँ गए हुए लोगों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया और हिंदुस्तान में अमन चैन की दुआ की यह मेला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है यहां जो मन्नत मांगी जाती है उसकी दुआ कबूल होती है जब से छोटे मियां ने गद्दी संभाली है उसके बाद यहां पर काफी बदलाव देखने को मिला है दरगाह पर चल रहे (लंगर ) में हजरत अखलाक मियां ने जब से मेला चला है उसे दिन से लगातार लंगर (तस्कीम) बंटा जा रहा है यहां पर गरीबों के लिए कपड़े आदि एवं गरीब लोगों की बच्चियों की शादी में जहेज़ का इंतजाम भी सूफी अखलाक मियां द्वारा किया जाता रहा है आपको बता दें सूफी साहब के देश विदेशो में भी मुरीदों की काफी संख्या है वहां उपस्थित एक मुरीद लंदन से आए हुए मो० साकिब उन्होंने बताया कि वह 2008 से यह लगातार लगभग 18 वर्षों से यहाँ आ रहे हैं राजपूत ने मेले में मजार पर हजरत अखलाक मियॉ के साथ चादर पोशी और इत्र फूल पेश किये इस अवसर पर मौलाना हकीम अफरोज, खान ,इन्तजार हुसैन , नूरुद्दीन खान, अजमत खान, भूरे , सोबान खान , आदि लोग मौजूद रहे यहां गद्दी नशीन छोटे मियां एवं सूफी हजरत अखलाक मियॉ बताया कि यहां पुलिस की व्यवस्था भी चौक चौबंद है हजारो की संख्या में जायरीन यहाँ आते हैं और फैज पाते हैं