हलिया: SSB जवान के घर पर कब्जा, 4 साल से किराए के मकान में रहने को मजबूर, दबंग ने जेल भेजने की धमकी दी

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

हलिया (मीरजापुर):  हलिया थाना क्षेत्र के एक SSB जवान को अपने ही घर से बेदखल होकर पिछले चार साल से किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। जवान ने मीरजापुर SP कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। जवान ने बताया कि उसने हलिया विकास खंड के देवरी बाजार में दो बिस्से जमीन खरीदकर मकान बनवाया था। ड्यूटी पर जाने के बाद जब वह वापस लौटा तो पता चला कि संतोष नामक व्यक्ति ने मकान का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया है।

न्याय की गुहार और प्रशासन का सुस्त रवैया
पीड़ित जवान पिछले चार साल से अपने घर को खाली कराने के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला। उसने थाना से लेकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई। जवान के उच्च अधिकारियों ने भी स्थानीय पुलिस को पत्र लिखा, लेकिन पुलिस मामले को न्यायालय में विचाराधीन होने का हवाला देकर कार्रवाई करने से बच रही है।

धमकियां और प्रशासनिक असफलता
मकान पर कब्जा करने वाला व्यक्ति जवान को मकान खाली करने पर एससी-एसटी एक्ट में फंसाने और नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा है। जवान ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सरहद की रक्षा करते हुए उसे पैर में गोली भी लगी थी, लेकिन अब उसे यह मलाल है कि वह देश की सुरक्षा में अपनी जान जोखिम में डाल रहा है, जबकि प्रशासन उसकी घर की सुरक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है।

राजस्व मामलों में बढ़ती समस्याएं
प्रशासन के त्वरित कार्रवाई न करने और सुस्त रवैये के कारण जनपद के विभिन्न हिस्सों में आम जनता परेशान है। विशेषकर राजस्व मामलों में उचित सुनवाई न होने से कई क्षेत्रों में जमीनी समस्याएं और बढ़ गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.