टपूकड़ा. तहसील क्षेत्र में तेज हवाओं व बादलों की गर्जना के साथ बेर के आकार के ओले पड़े शुक्रवार को पूरे दिन क्षेत्र में बादलों की आवा जाई लगी रही प्रात: करीब 10:00 बजे हल्की बूंदाबांदी भी हुई दोपहर बाद हल्की धूप भी निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन देर शाम करीब 8:00 बजे अचानक तेज हवा चलने लगी और गर्जना के साथ मोटे-मोटे ओले गिरने लगे लोगों ने बताया कि इससे फसलों में नुकसान होने की संभावना है हवा और ओलों की वजह से पेड़ों के पत्ते भी टूट कर गिरने लगे हल्की बरसात के साथ करीब 3 से 5 मिनट तक ओले पड़े।