Gustakhi Maaf Haryana: जब दामाद यानि वढेरा कब्जे में है तो सासू यानि सोनिया गांधी कहा जाएगी

Pawan Kumar Bansal
Congress high command ,Sonia Gandhi and Rahul Gandhi should think that who is responsible to brought the family name into property dealings & their personal corruption.?Then Rajasthan CM,Ashok Gehlot also gave benefit to Robert Vadhera but paper work was complete and full proof but in Haryana Robert was trapped which has given a weapon to BJP for attacking the Gandhi family.By trapping Robert ,relatives of politicians made billions in land deals.

 

दुमछला..किसी वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री बंसी लाल ने संजय गांधी को गुरुग्राम में मारुति के लिए जमीन दिलवा कर पटा लिया था . तब उनके समर्थक कहते थे” जब बछड़ा यानि संजय गांधी कब्जे में है तो गां यानि इंदिरा गांधी कहा जाएगी. अब हुडा समर्थक कहते हैं कि जब दामाद यानि वढेरा कब्जे में है तो सासू यानि सोनिया गांधी कहा जाएगी.

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा 
अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ भी गई तो हमारे दिल्ली वाले ( मोदी और शाह छह महीने में तोड़ देंगे – हरियाणा के वित मंत्री जे पी दलाल- हरियाणवी कहावत बिटोड़ा फोडोंगे तो उसमे से उपले यानि गोषे ही तो निकलेंगे और उनसे क्या उम्मीद कर सकते हो.  इस के हाथ में हरियाणा का खजाना है यानि बन्दर के हाथ में उस्तरा.

किस्मत हो तो किरण चोधरी जैसी

किस्मत हो तो किरण चोधरी जैसी.  सीधी राज्य सभा में जाने की तैयारी. न हिंग लगे न फिटकरी रंग भी चोखा दे.बस एक बार विधायकों के आगे हाथ जोड़ने है. हुडा ने श्रुति की टिकट कटवा कर किरण के लिए राज्य सभा का रास्ता साफ कर दिया.कहा है जब खुदा हो मेहरबान तो कोई क्या कर लेगाI अब श्रुति लड़ लेगी तोशाम से असेम्बली चुनाव.  अपन को तो जलन होती है किरण की किस्मत से. उन जैसी किस्मत शायद अपन की भी होती.  वैसे दिलजलों ने तो उन्हे बदनाम करने की कोई कसर बाकी नहीं रखी. यह आरोप भी लगाया कि माकन के राज्य सभा चुनाव में बहन जी ने क्रॉस वोटिंग की l

Leave A Reply

Your email address will not be published.