गुस्ताखी माफ हरियाणा-पवन कुमार बंसल
गुरुग्राम साफ-सुथरा है, हरियाणा सरकार का दावा-
लेकिन तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती। ऊपर की तस्वीर इस लेखक ने आज सेक्टर पंद्रह पार्ट वन से ली है। यहां यह बताना दिलचस्प है कि करीब एक दर्जन सेवानिवृत वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को इस सेक्टर का निवासी होने पर गर्व है। 8 दिसंबर,2024 सीएम नायब सैनी गुरुग्राम शिकायत निवारण कमेटी के अध्यक्ष है !