गुस्ताख़ी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
क्या मंत्री को किसी अफ़सर को गाली देने का अधिकार है ?मेरी जानकारी के मुताबिक़ तो नहीं. नक़ली गब्बर ( अनिल विज ) पीए को नांगल चौधरी के आरटीओ को फ़ोन लगाने के लिए कह रहे है i फ़ोन नहीं उठाने पर कह रहे है. साले को कह फ़ोन उठा नहीं तो में तेरे को उठा लूंगा. कह रहे है कि ओवरलोडेड वाहनो की वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैंi उनकी इस बात में तो वज़न है लेकिन गाली देना कहा तक जायज़ हैंi स्पीकर सर इनके लिए ट्रेनिंग कोर्से करवा दोi कैसा स्टफ चुना गया है i एक बहन जी ने तो असेंबली में गाली दे दी i मंत्री अरविंद शर्मा कह रहे कि शर्त लगाकर एमएलए गौतम दस किलो गोबर खा जाता है i गौतम ने कहा अरविंद शर्मा मेरे रिश्तेदार से पैट्रोल पम्प लगवाने के नाम पर पैसे खा गया i हे राम i