
ग़ुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल

राजीव जैन बने सोनीपत निगम के मेयर – अब वे ख़ुद राज का स्वाद ले सकेंगे -अब तक मेहनत वे करते थे और राज का स्वाद मैडम कविता जैन लेती थी i राजीव की मेहनत से कविता जैन मन्त्री और विधायक रही i पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला कहते थे “ राज और खाज ख़ुद करने में ही मज़ा आता है