गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल
मेरी शीघ्र आने वाली किताब ” खाकी के सब्रंग किस्से ” से साभार डी जी पी शत्रुजीत कपूर ने दो महीने के लिए पुलिस कर्मियों की छुट्टी बन्द की – पुलिस वालो की तो सगाई और शादी बिना मौजूद हुए लोटा रख कर भी हो जाती है l इनका आपस में क्या सम्बन्ध है यह स्पष्ट करने के लिए ४६ वर्ष पहले की याद दिलाते हैं जब रिटायर्ड डी जी पी रंजीव दलाल भिवानी के पुलिस अधीक्षक थे और मनमोहन सिंह आई जी l तब पुलिस में विद्रोह की चर्चा शुरू हो गई थी इसलिए पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई थी l दलाल ने छुट्टी मांगी क्योंकि रोहतक में उनकी सगाई थी l बॉस ने यह कह कर छुट्टी देने से मना कर दिया की पुलिस वालो की सगाई या शादी तो लोटा रख कर भी हो जाती है l दलाल से अपनी दोस्ती भी सैंतालीस साल पहले की है l तब वे कुंवारे थे और जींद में उनकी पहली पोस्टिंग थी l अपन तब जींद में इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर थे l
दुमछला l इंतजार करे क्योंकि किताब में गुदगुदाने वाले काफी किस्से होंगे l पुलिस अफसरों और कर्मियों से मेरा पांच दशक पुराना रिश्ता रहा है इसलिए किताब दिलचस्प तो होगी ही l किताब मे मनमोहन सिंह के भी कई रोचक किस्से होंगे कि कैसे पुलिस महकमे के बॉस होकर भी अपने फार्म हाउस में ट्रैक्टर चलाते थे l