गुस्ताखी माफ़ हरियाणा-पवन कुमार बंसल
पुराने दोस्तों से मिलकर बैटरी रिचार्ज होती है-कल मेरी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो गई जब मैं अपने पांच दशक पुराने दोस्तों से मिला। मौका था सूरजकुंड में डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा आयोजित रात्रिभोज का। दाएं से बाएं आप स्वयं, श्री अनंत ढुल, रंजीव दलाल और अनिल डाबड़ा। रंजीव दलाल एएसपी जींद थे और उनकी पहली पोस्टिंग थी और मैं 77 में जींद में इंडियन एक्सप्रेस का युवा रिपोर्टर था i इसके अलावा श्री एसएच मोहन से भी मिला जो 74 में जींद के एसपी थे।