गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा-पवन कुमार बंसल

वे कहते है “ हरियाणा एक हरियाणवी एक “ .. लेकिन चुनाव के समय उन्हें उम्मीद्वार की जाति दिखती है.. अभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने नगर निगम के लिये पॉर्टी के उम्मीदवारो की जो लिस्ट जारी की है ऊसमे यह बताने पर ज़ोर दिया है कीं उम्मीदवार की जाति क्या है ? बात उम्मीदवार के गोत्र तक ही सीमित नहीं है क्योंकी नाम के आगे गोत्र लिखना आम बात है.. गोत्र के साथ उम्मीद्वार की जाति भी लिखी है… मसलन मुकेश डागर जाट , संगीता भारद्वाज पंडित…दुमछला …याद दिला दें की पिछले दिनों सरकार ने भ्रष्ट पटवारियों की जो लिस्ट जारी की थी उस में उनकी जाति का जीकर था जिसकी बहुत अलोचना हुई थी ..

Leave A Reply

Your email address will not be published.