गुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
ये तो बहूत ज्यादती है सांभा ( नायाब सैनी ) जीं …अनिल विज को तो अपनी माँगे मनवाने के किए अनशन करना पड़ेगा और राव नरबीर को गुरुग्राम में सोलह एकड़ में लक्ज़री रिसोर्ट बनवाने के लिए एक सप्ताह में सीएलयू… यह तो ठीक है की विज ने आपको नेता चुने जाने का विरोध किया था लेकिन आपको तो दोनों यानि विज और नरबीर को एक आँख से देखना चाहिए