गुस्ताख़ी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
सीएम नायब सैनी नें आज गोहाना के लाला मातुराम कीं दुकान पर ज़लेबी तली भी और चखी भीं – सैनी साहिब ज़्यादा मीठा खाने से डायबेटिज हौने का ख़तरा भी हैं उनकें साथ मंत्री अरविंद शर्मा और पॉर्टी अध्यक्ष मोहन बड़ौली भी थें वें तो पण्डित है इसलिये उन्हें मीठा हज़म हों जायेगा