गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल
शैलजा खामोश है l उनकी खामोशी ने कांग्रेस और खासतौर पर भूपिंदर सिंह हुड्डा के दिल की धड़कन बड़ा दी है l हो सकता है कि जब राहुल गांधी या प्रियंका गांधी हरियाणा के दौरे पर आए उस दिन शैलजा और हुडा की भाई बहन की जोड़ी एक साथ दिखे l दूमछला ll हुडा बहन शैलजा को मना लेंगे या नहीं इस पर लग रहा है करोड़ों का सट्टा l