रिश्वत के पैसे लेकर GST इंस्पेक्टर फरार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में मचा हड़कंप

फरीदाबाद में रिश्वत के पैसे लेकर जीएसटी इंस्पेक्टर फरार हो गया। पलवल जननौली के रहने वाले सुरेंद्र कुमार जीएसटी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की थी। ब्यूरो ने इंस्पेक्टर को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। इसी वक्त इंस्पेक्टर को इसकी भनक लग गई और वह मौके से रिश्वत लेने के बाद फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।

फरीदाबाद। रिश्वत के पैसे लेकर जीएसटी इंस्पेक्टर एंटी करप्शन ब्यूरो को चकमा देकर फरार हो गया। पलवल जननौली के रहने वाले सुरेंद्र कुमार को अपना व्यवसाय शुरू करने को लेकर जीएसटी नंबर की जरूरत थी। उसने जीएसटी नंबर के लिए आवेदन भी किया हुआ था। दो दिन पहले उनके पास एनआईटी चार जीएसटी ऑफिस से इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मीणा का फोन आया।

इंस्पेक्टर ने सुरेंद्र कुमार को कहा कि उनको जीएसटी नंबर मिल जाएगा, लेकिन उनको 10 हजार रुपये देने होंगे। यह पैसे नहीं देने पर उसको जीएसटी के लिए काफी दिनों तक परेशान होना पड़ेगा। सुरेंद्र ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर मुकेश गिरी की अध्यक्षता में टीम गठित करके जीएसटी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार करने की तैयारी की गई। सुरेंद्र कुमार को 10 हजार रुपये की गड्डी में पाउडर लगाकर दिए गए।

शिकायतकर्ता की गलती कारण इंस्पेक्टर फरार
उनको बताया कि वह इंस्पेक्टर को पैसे देकर अपनी बातों में उलझाए रखे। ताकि वह मौके पर पहुंचकर उसको गिरफ्तार कर ले। सुरेंद्र कुमार गुरुवार शाम को जीएसटी ऑफिस पहुंच गया। जहां पर उसने सुरेश कुमार के ऑफिस में पहुंचकर उसको पैसे पकड़ा दिए।

शिकायकर्ता से केवल इतनी गलती हो गई कि वह पैसे देकर इंस्पेक्टर को बातों में उलझाने के बजाय उसके आफिस से बाहर आकर इशारा करने की तैयारी करने लगा। ऐसे में जीएसटी इंस्पेक्टर को शक हो गया। तभी वह चकमा देकर मौके से फरार हो गया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को जीएसटी इंस्पेक्टर के ऑफिस पहुंचने में थोड़ा लेट हो गई।

कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज
जीएसटी अधिकारी के रिश्वत के पैसे लेकर फरार होने के बाद पूरी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में हड़कंप मच गया। टीम ने इंस्पेक्टर के ऑफिस की पूरी पड़ताल की। हालांकि कॉल रिकार्डिंग के आधार पर जीएसटी इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज कर दिया गया है। फरार जीएसटी अधिकारी की तलाश की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.