रामपुर। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने उद्यम प्रोत्साहन और औद्योगिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश स्तर पर ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 समारोह का उद्घाटन किया। प्रदेश स्तर पीआर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू एवं उद्यमियों ने देखा। इस दौरान शहर विधायक एवं जिलाधिकारी ने स्वाती मैथांल, रेडियन्स पार्क होटल, फुट प्रिंट्स ग्रीन एनर्जी एवं इकोआर्गेनिक सहित विभिन्न इकाइयों के उद्यमियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने अपने सम्बोधन में उद्यमियों से कहा कि देश के आजाद होने के बाद प्रदेश में कानपुर के बाद रामपुर औद्योगिक क्षेत्र में दूसरे स्थान पर था। पर कुछ परिस्थितियां ऐसी हो गई कि लगातार यहाॅ से फैक्ट्रियां बन्द होती गई। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद रामपुर जनपद में तेजी से इण्डस्ट्रीज स्थापित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों की छोटी से छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान कराएं ताकि उद्यमियों को अपने इण्डस्ट्री स्थापित करने में आसानी हो और लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के साधन प्राप्त हों।
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अपने सम्बोधन में उद्यमियों से कहा कि शहर की समृद्धि तभी होती है जब शहर में उद्योग धन्धे हों। उन्होंने कहा कि अच्छा माहौल न होने से शहर का विकास रूक जाता है। उद्योग को अच्छा वातावरण न मिलने से कारखाने चल नहीं पाते है। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने में एनओसी, बिजली, पानी का कनेक्शन एवं भूमि सभी समय से उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि रामपुर जनपद में उद्योग स्थापित करने के लिए अच्छा वातावरण है और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। उपायुक्त उद्योग मुकेश कुमार ने बताया कि जनपद में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को अनुकूल माहौल दिया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर से विभिन्न प्रकार की एनओसी ससमय दिलाई जा रही है। उन्होंने उद्यमियों के हितों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। जनपद स्तर के साथ साथ जिले की सभी विकास खण्डों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में उद्यमियों को सजीव प्रसारण दिखाया गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और उद्यमीगण उपस्थित रहे।