सिकंदराबाद। नगर के कबाड़ी बाजार स्थित मंदिर भजनलाल प्रांगण में श्री श्याम परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में 8 दिसंबर 2023 श्री राधे नाम संकीर्तन व 9 दिसंबर 2023 को 61 वां मासिक संकीर्तन श्री श्याम जन्मोत्सव अखाड़ा आयोजित होने वाले श्री श्याम भव्य संकीर्तन महोत्सव के अंतर्गत 7 दिसंबर दिन गुरुवार को नगर में धूमधाम के साथ बाबा खाटूश्याम की भव्य निशान यात्रा व श्री श्याम शोभायात्रा निकाली गई।
निशान यात्रा का शुभारंभ ढोल नगाड़ों, डीजे, बैंड व नफ़ीरी के साथ चौकी नरेश खुर्जा गेट चौकी से किया गया। निशान यात्रा एवं श्री श्याम शोभायात्रा जीटीरोड होते हुए दनकौर तिराहे, विजयद्वार, चौधरीवाड़ा मंदिर श्री प्रिय विहारी लाल से होकर वैधवाड़ा, बड़ाबाजार, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार होते हुए मंदिर भजनलाल संकीर्तन कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न हुई।
जिसमें घोड़े पर सेनापति, ऊंट, गणेश जी की झांकी, बालाजी महाराज की झांकी, मां वैष्णो दरबार झांकी, भारत माता की झांकी, अहिंसा धर्म झांकी, जुगल जोड़ी सरकार की झांकी रही। इसके साथ ही फूलों के छत्र के साथ-साथ फूल बंगले के साथ बाबा खाटू श्याम के दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। निशान यात्रा के दौरान इत्र वर्षा की गई। इस निशान यात्रा में ढोल नगाड़ों और नफीरी ने अपनी मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुति का जादू ऐसा बिखेरा जिसे सुनकर सभी भक्तगण भावविभोर होकर खूब जमकर नाचे। निशान यात्रा में सभी ने बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। निशान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। निशान यात्रा के दौरान दनकौर तिराहे पर जाम की स्थिति रही जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। निशान यात्रा के शुभारंभ से लेकर समापन तक पुलिस बल तैनात रहा।