अलवर में अर्बन स्क्वायर गैलेरिया मॉल में Domino’s पिज्ज़ा शॉप का भव्य उद्घाटन

अलवर: अपनाघर शालीमार स्थित अर्बन स्क्वायर गैलेरिया मॉल के गेट नंबर 1 पर आज Domino’s पिज्ज़ा शॉप का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में त्रेहान ग्रुप के CMD हर्ष त्रेहान, रेनू त्रेहान, डायरेक्टर अशोक सैनी, रजनी सैनी, डायरेक्टर यशपाल इकदया और प्रॉजेक्ट इंचार्ज सजी मोहन मौजूद रहे।

इस मौके पर Domino’s के क्लस्टर हेड केशर सिंह नेगी और सर्किल हेड सुनील पवार सहित Domino’s और त्रेहान ग्रुप के कई अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

त्रेहान ग्रुप के CMD हर्ष त्रेहान, डायरेक्टर अशोक कुमार सैनी और यशपाल इकदया ने बताया कि जल्द ही इस मॉल में मिराज सिनेमा (चार स्क्रीन के साथ), नाथूज स्वीट्स और रोजाना ग्रोसरी के शोरूम भी खुलने जा रहे हैं। इन सुविधाओं के शुरू होने से अलवर और शालीमार वासियों को बेहतरीन शॉपिंग और मनोरंजन की सहूलियत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.