राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर में वार्षिक खेल समारोह का भव्य समापन

रामपुर: राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में चल रहे वार्षिक खेल समारोह का अंतिम दिन आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। महाविद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला प्रक्षेपण, चक्र प्रक्षेपण जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।

मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्व मुख्य शास्त एवं अंग्रेजी विभाग की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनीता सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से सहयोग, अनुशासन, साहस और एकता जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं। खेलों से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि आत्मविश्वास और तनाव प्रबंधन में भी मदद मिलती है।

प्रतियोगिताओं के विजेता:
📌 ऊंची कूद (छात्रा वर्ग)
🥇 प्रथम – दीपा
🥈 द्वितीय – दिव्या
🥉 तृतीय – चांदनी

📌 ऊंची कूद (छात्र वर्ग)
🥇 प्रथम – यशराज सिंह (बीएससी प्रथम वर्ष)
🥈 द्वितीय – दीपक कुमार (बीए प्रथम वर्ष)
🥉 तृतीय – अभिषेक सिंह (बीकॉम प्रथम सेमेस्टर)

📌 भाला फेंक (छात्र वर्ग)
🥇 प्रथम – आफताब नवाज (बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर)
🥈 द्वितीय – अभिषेक सैनी
🥉 तृतीय – आशीष कुमार

📌 गोला फेंक (छात्रा वर्ग)
🥇 प्रथम – रजनी
🥈 द्वितीय – चांदनी
🥉 तृतीय – तहमीना

📌 गोला फेंक (छात्र वर्ग)
🥇 प्रथम – आफताब नवाज
🥈 द्वितीय – दीपक
🥉 तृतीय – आशीष कुमार

📌 चक्का फेंक (छात्रा वर्ग)
🥇 प्रथम – तहमीना
🥈 द्वितीय – दिव्यानी
🥉 तृतीय – चांदनी

📌 चक्का फेंक (छात्र वर्ग)
🥇 प्रथम – जुनैद अली
🥈 द्वितीय – आफताब नवाज
🥉 तृतीय – रवि सागर

चैंपियनशिप विजेता:
🏆 छात्र वर्ग – दीपक (बीए प्रथम वर्ष)
🏆 छात्रा वर्ग – दीपा (बीए तृतीय सेमेस्टर)

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अब्दुल लतीफ ने किया, जबकि अंत में सचिव डॉ. मुजाहिद अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि खेलों से अनुशासन और समय प्रबंधन का विकास होता है।

यह वार्षिक खेल समारोह छात्रों के लिए यादगार और प्रेरणादायक साबित हुआ।

रामपुर: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के पहले दिन उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो (डॉ) सुनीता जायसवाल की अध्यक्षता में धूमधाम से किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो० (डॉ) सुनीता जायसवाल ने ध्वजारोहण और वार्षिक क्रीड़ा की घोषणा की साथ ही सभी प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खेल से बहुत सारी शारीरिक और मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने बच्चों को फिट रहने और खेल में प्रतिभाग करने हेतु भी प्रेरित किया।साथ ही उन्होंने खेल के महत्त्व को बताते हुए खेल में रोज़गार के अनगिनत अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। खेल हमे संवाद, एकता को बढ़ता है। खेल हमारे समय, दिनचर्या को अनुशासित करता है। इसमें खेल भावना होना आवश्यक है।

पहले दिन दौड़,भाला फेंक, हैमर थ्रो, चक्र प्रेक्षप, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंशु ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय और कुंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में आसमा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, पूजा एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय और सायमा एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्र प्रेक्षप प्रतियोगिता में आसमा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, पूजा एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय और सायमा एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, आसमा ने द्वितीय, शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में ने विजेता ने प्रथम स्थान, राम मौर्या ने द्वितीय स्थान तथा सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में डॉ.सबीहा परवीन, प्रो अनीता रानी कन्नौजिया, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मोहम्मद क़ासिम, डॉ.टिकेंद्र, डॉ अंकिता, डॉ.मनोरमा चौहान, डॉ.इफ्तेखार अहमद कादरी,डॉ. शत्रुजीत सिंह और डॉ. योगेश चन्द्र रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आलोक गुप्ता ने किया।धन्यवाद डाॅ नगेन्द्र पाल क्रीड़ा प्रभारी ने किया।

इस अवसर पर डॉ अनीता देवी, डॉ. रज़िया परवीन, डॉ. सुनीता, डॉ प्रीति बाला शर्मा और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.