उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलन और सम्मानित

बदायूँ: उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और विरासत को नमन करने के उद्देश्य से डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में भव्य रूप से हुआ। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदीओं, युवा उद्यमियों और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री का संबोधन
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में महामहीम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश को ‘अनलिमिटेड पोटेंशियल और पॉसिबिलिटीज’ वाला राज्य बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ‘उद्यम प्रदेश’ बन रहा है। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की प्रगति और विकास की दिशा में सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 27,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 254 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में निरंतर विकास की दिशा में कार्य
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में निरंतर विकास हो रहा है, और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘जीरो पॉवर्टी’ की दिशा में कार्य चल रहा है। उन्होंने युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की है, जिसमें युवाओं को बिना गारंटी और बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

आधिकारिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
बदायूँ में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रदर्शनी और स्टॉल्स का अवलोकन किया गया। इसके अलावा, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, राजाराम महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा काकोरी कांड पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा।

सम्मानित हुए लाभार्थी और अधिकारी
कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। शिक्षा, खेल, सामाजिक कार्य, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में योगदान देने वाले 40 से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अधिकारी और अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस भव्य आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.