संभल घटना मे सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, कांग्रेस का अम्बेडकर पार्क मे मौन धरना
संभल घटना मे निर्दोष लोगो की हत्या की सीबीआई जांच हो- कांग्रेस
रामपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने अम्बेडकर पार्क पहुंचकर सरकार के खिलाफ एक घण्टे का मौन धरना दिया और संभल मे घटी घटना की सीबीआई जांच की मांग की, इस मोके पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और पुलिस फायरिंग मे निर्दोष लोगो की हत्या हुई और परिवार वालो अपनों को खोया दिया उनके प्रति कांग्रेस की गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना – जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के हित मे है। कांग्रेस पार्टी की माँग है की सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करे और सीबीआई जांच कराकर संभल के साथ न्याय करें, पूर्व विधायक अफरोज अली खाँ ने कहा अगर समाज मे ऐसी घटनाए बढ़ती रही तो लोगो का भरोसा न्यायपालिका से उठ जाएगा संभल मे जो कुछ हुआ वह एक घटना नहीं है बल्कि सरकार की साजिश का नतीजा है हम ऐसी घटनाओ की निंदा करते है कोई भी धर्म ऐसी घटनाओ का समर्थन नहीं कर सकता है हर मज़हब मोहब्बत का पैगाम देता है
इस मोके पर शहर अध्यक्ष नोमान खाँ, महेन्द्र यदुवंशी, मकदुम अहमद, दामोदर सिँह गंगवार, अकरम सुल्तान, नादिश खाँ, हसीब खाँ, रामगोपाल सैनी, आरिफ अल्वी, मेहरबान अली, मणि कपूर, सुहैल खाँ, मुस्ववीर खाँ, शकील मंसूरी, ज़िशान रज़ा, अकरम अली,अमित कुमार, मोहम्मद शाहिद एडवोकेट, शाहवेज़ खाँ, आक़िल खाँ, अयाज़ अली, अली हुसैन, ताहिर अंजुम, उमर खाँ, जिवेन्द्र गंगवार, रामपाल यादव आदि मौजूद रहे.