ग़ुस्ताखी माफ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
जींद डीसी साइकिल से अपने आवास से कार्यालय पहुँचे- क्याँ सराहनीय काम किया हैं? जनाब का नाम तो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में आना चाहिए क्यौंकी जनाब ने पाँच सो कदम कि दुरी कार की बजाय साइकिल से करके प्रेरणादायक पहल कीं l में
जींद का रहने वाला हु और आज सें सैंतालीस साल पहले मैने जिन्द से हीं इण्डियन एक्सप्रैस के साथ पत्रकारिता शुरु कीं थीं इसलिए मुझे पता हैं !अब पढ़िये उनकी तारीफ़ मे अखबारो में छापी ख़बर ली प्रदूषण को रोकने के लिए जिला जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने एक नई और प्रेरणादायक पहल की है। आज, उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी का उपयोग करने के बजाय साइकिल से अपने आवास से कार्यालय तक यात्रा की। इस कदम का उद्देश्य प्रदूषण को कम करने की दिशा में समाज को जागरूक करना है।