रामराज में बैंककर्मी से लूट का खुलासा कर माल व नगदी बरामद,तीन गिरफ्तार
18 सितम्बर को गाँव हाशमपुर से लोन की किश्त का कलेक्शन करके लौट रहा था बैंककर्मी
रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
रामराज। पुलिस ने गांव हाशमपुर से कलक्शन कर वापस लौट रहे बैंककर्मी से दो बाईको पर सवार होकर आये चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े तमंचों के बल पर हजारो की नकदी व टेबलेट लूट का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई नगदी व सामान सहित घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व दो बाइकें बरामद की है।जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गए।
बुढाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना निवासी रिजवान पुत्र शमशाद मीरापुर के बंधन बैंक मे कार्यरत है गत 18 सितम्बर की दोपहर को जब रिजवान गाँव हाशमपुर के ग्रामीणों से लोन की किश्त का कलक्शन करने के बाद गांव से बैंक लौट रहा था। इस दौरान जब वह मीरापुर-हाशमपुर लिंक मार्ग पर पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए खडे दो बाईको पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसकी बाइक मे टक्कर मारकर बाईक गिरा दी थी तथा उसे तमंचों से आतंकित व मारपीट करते हुए उससे कलक्शन की करीब 32450 की नकदी व टेबलेट व मोर्फो मशीन को लूट लिया। तथा मौके से बाईको पर सवार होकर भाग गए। जिसके कुछ देर बाद मीरापुर की ओर से आ रहे हाशमपुर निवासी ग्रामीण विकास ने रिजवान को उठाया तथा मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।
उक्त लूट की घटना का रामराज थाने में खुलासा करते हुए बुधवार को एसपी देहात अतुल श्री वास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि रामराज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति जमालपुर गंगनहर पुल पर खड़े है जिस पर रामराज इंस्पेक्टर सीता सिंह के नेर्तत्व में एसएसआई वीरनरायन सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर घेराबन्दी करते हुए मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम किठौर थानाक्षेत्र के ग्राम नित्यानन्दपुर निवासीगण राहुल भाटी पुत्र संजय व योगेश गुर्जर पुत्र दाताराम तथा गाजियाबाद जनपद के लोनी थानाक्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर सिरौली निवासी दानिश पुत्र जमशेद तथा फरार साथियों के नाम रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम हाशमपुर निवासी अन्नू पुत्र सजंय व गाजियाबाद जनपद के टेला थानाक्षेत्र निवासी सोनू बताया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशो से लूटी गई रकम में से करीब 22 हजार की नगदी व टेबलेट व मोर्फो मशीन सहित घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक तमंचा व दो बाईके बरामद की है। सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले ये सभी बदमाश नोएडा में रहकर एक साथ नोकरी करते थे तथा वही से उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।