गुड न्यूज: बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा के रेट नहीं बढ़ाएगी NHAI, फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने वालों को मिलेगी राहत
एनएचएआई मैनेजर कमलकांत ने बताया कि इस बार बदरपुर बॉर्डर के पास बने सराय टोल प्लाजा के लिए नए रेट लागू नहीं किये जाएंगे। पुराने वाले रेट ही 1 सितंबर से लागू रहेंगे।
फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए इस बार टोल रेट नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बदरपुर बॉर्डर फ्लाईओवर के लिए सराय में बने टोल प्लाजा पर हर साल एक सितंबर से टोल की नई दरें लागू होती थीं लेकिन इस बार एनएचएआई ने रेट नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। पिछले साल वाले रेट ही एक सितंबर से लागू किये जाएंगे। इससे हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। टोल पर सिंगल जर्नी के साथ मल्टीपल ट्रिप व मंथली पास में इस पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बदरपुर बॉर्डर फ्लाईओवर के लिए सराय स्थित टोल प्लाजा बनाया गया है। दिल्ली में प्रवेश के लिए बदरपुर बॉर्डर सराय टोल प्लाजा सबसे अहम है। अगर किसी को नोएडा या गाजियाबाद अपने वाहन से जाना हो तो भी इस रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से हर रोज 70 हजार से भी ज्यादा छोटे बड़े वाहन चालक गुजरते हैं। जिसमें हल्के वाहन सहित भारी वाहन शामिल हैं।
एनएचएआई हर साल रेट रिवाइज करती है
एनएचएआई हर साल एक सितंबर से टोल के बढ़े हुए रेट रिवाइज करके जारी करता था। जिसमें 3 से 10 रूपये तक की बढ़ोतरी होती थी। 2023 की बात करें तो कार की सिंगल जर्नी पर तीन रुपये बढ़ा दिए गए थे। लाइट कमर्शल वाहनों के लिए सिंगल जर्नी पर चार रुपये व भारी वाहनों के लिए मल्टीपल ट्रिप पर नौ रुपये टोल दरें बढ़ाई गई थीं। नए रेट लागू होने से मंथली पास भी महंगे हो गए थे। मंथली पास के रेट को 1 हजार रूपये से 3 हजार रुपये तक पहुंच गए थे।