फरीदाबाद के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, नीलम पुल पर जाम से मिलेगी मुक्ति, शुरू हुआ स्लिप रोड का काम

Holi Ad3

फरीदाबाद के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। नीलम पुल पर लगने वाले जाम से अब मुक्ति मिलने वाली है। पुल के किनारे स्लिप रोड बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है। इससे हाईवे पर गलत दिशा में चलने से वाहन चालकों को छुटकारा मिलेगा। साथ ही ओल्ड फरीदाबाद जाने वाले वाहन चालक भी स्लिप रोड से होकर निकल सकेंगे।

Holi Ad2

 फरीदाबाद। नीलम रेलवे पुल से रोज एक लाख से अधिक वाहन चालक आवागमन करते हैं। सुबह-शाम व वर्षा के दौरान वाहन इस पर रेंगते रहते हैं। हालांकि पुल की दोनों लेन की सड़क की मरम्मत हो चुकी है लेकिन फिर भी राहत नहीं मिल पा रही है। इसी राहत के लिए अब इस पुल के साइड में स्लिप रोड बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। यह काम नीलम चौक से हाईवे की ओर पुल पर उतरते समय बाईं ओर चल रहा है।
एसएसबी अस्पताल के सामने से सड़क को हाईवे से कनेक्ट किया जाएगा। इससे हाईवे पर गलत दिशा में चलने से वाहन चालकों को छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही जो लोग इस पुल से ओल्ड फरीदाबाद जाना चाहते हैं, वह स्लिप रोड से होकर निकल जाएंगे, उन्हें ट्रैफिक सिग्नल पर जाम में फंसना नहीं पड़ेगा।
पेड़ काटने की अनुमति वन विभाग से मिली
यह काम फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण कर रहा है। यह काम तो कई महीने पहले अलॉट हो चुका था लेकिन इसकी राह में पेड़ आ रहे थे, जिन्हें काटने की अनुमति वन विभाग से मिल गई है। यह स्लिप रोड नर्सरी के ठीक सामने बन रही है।
 पुल के नीचे से भी होगी कनेक्टिविटी
नीलम रेलवे पुल के नीचे से भी कनेक्टिविटी वाली सड़क बनेगी। फिलहाल उस जगह अतिक्रमण है, जिसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा हटाया जाना है। इस कनेक्टिविटी के बाद वाहन चालक एसएसबी अस्पताल के सामने से होते हुए पुल के नीचे से निकलकर सीधे रामा पैलेस की ओर पहुंच जाएंगे। इससे नीलम पुल और हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा।
एंबुलेंस गुजरती हैं रोज
नीलम पुल से सीधी कनेक्टिविटी बादशाह खान नागरिक अस्पताल की है। नीलम सिनेमा के पास निजी अस्पताल भी है। इस वजह से इस पुल पर दिनरात एंबुलेंस का आवागमन लगा रहता है। इसलिए घायलों के लिए भी परेशानी बढ़ जाती है। अजरौंदा चौक पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं लेकिन वाहनों के अत्यधिक दबाव की वजह से कुछ नहीं कर पाते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.