राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में मनाया गया ‘ग्लूकोमा सप्ताह’

बदायूँ : राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत, दिनांक 09 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक ‘वर्ल्ड ग्लूकोमा वीक’ के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में विभिन्न जागरूकता और स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष ग्लूकोमा सप्ताह की थीम “Uniting for a Glaucoma-Free World” थी, जिसका उद्देश्य ग्लूकोमा की रोकथाम और इससे जुड़ी जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।

मुख्य कार्यक्रम:

  1. ग्लूकोमा स्क्रीनिंग कैंप
    10, 11 एवं 12 मार्च 2025 को नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में आयोजित ग्लूकोमा स्क्रीनिंग कैंप में 50 वर्ष से अधिक आयु के 78 मरीजों की आई प्रेशर एवं पर्दे की जांच की गई। इनमें से 22 नए ग्लूकोमा मरीज चिन्हित किए गए, जिन्हें उचित परामर्श, दवाइयां और आवश्यक जांचों की जानकारी दी गई।

  2. सेमिनार प्रतियोगिता
    10 मार्च 2025 को नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा. अमृता बाजपेयी के निर्देशन में एमबीबीएस 2021 बैच के छात्रों के लिए सेमिनार प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रमुख निर्णायक डा. राजेश शाक्य और डा. अपूर्वा जैन रहे।

  3. ग्लूकोमा जागरूकता

    • डा. अमृता बाजपेयी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे ग्लूकोमा से संबंधित जानकारी अपने परिवार और आसपास के लोगों तक पहुंचाएं।
    • डा. राजेश शाक्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेरॉयड दवाओं के गलत प्रयोग से होने वाले ग्लूकोमा के बारे में जागरूक किया।
  4. प्रतियोगिता परिणाम
    सेमिनार प्रतियोगिता में गर्वदीप सिंह ने प्रथम, गौरव कुमार एवं हरनीत कुमार गंगवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

योगदान और समर्थन

इस आयोजन में डा. शिवांगी सक्सेना, डा. आशीष, डा. निकिता, अंशुल, तुषार एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्राचार्य का संदेश

 

प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ, डा. अरुण कुमार ने नेत्र रोग विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा,
“ग्लूकोमा एक मूक रोग है, जो बिना लक्षण प्रकट किए अंधत्व का कारण बन सकता है। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में इसकी समय पर पहचान और इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ती है। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.