पटना में विकास कार्यों की सौगात, सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना शहर और पटना साहिब में की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए धन्यवाद और कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से राजीव नगर और आनंदपुरी नालों को कवर कर सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दे दी है। मुख्यमंत्री ने प्रगति बैठक में इसकी घोषणा की। पूर्व में मंदिरी नाला, सैदपुर नाला एवं बाकरगंज नाले पर कार्य चल रहा है, और अब बाबा चौक नाले के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इन सभी नालों के निर्माण से जलजमाव की समस्या खत्म होगी और आवागमन सुगम होगा।

Gift of development work in Patna, MP Ravi Shankar Prasad expressed gratitude to the Chief Minister623 विकास योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास
सांसद प्रसाद ने बताया कि पटना के विकास के लिए 1,404 करोड़ रुपये की लागत से 623 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। इसमें राजीव नगर एवं आनंदपुरी नाला के ऊपर 4 लेन सड़क निर्माण, मौर्यलोक कॉम्प्लेक्स में बहुमंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग, नवनिर्मित दो मंजिला वेडिंग मार्केट सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिली विकास योजनाएं
पटना के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुईं। मुख्यमंत्री ने दीदारगंज चौक से पुनपुन बांध होते हुए NH-83 से जोड़ने की योजना को स्वीकृति दी और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंपने की घोषणा की। इससे फतुहा, संपतचक और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 4 लेन सड़क बनने से विकास को गति मिलेगी।

इसके अलावा, पटना से जहानाबाद तक संपतचक-गौरीचक-बेलदारीचक सड़क निर्माण, सादिकपुर-पभेरा (एस.एच.-1) सोहगी मोड़ से कंडाप सड़क निर्माण, और परसा-संपतचक रोड के चौड़ीकरण को भी मंजूरी दी गई है।

पटना शहर के आधारभूत ढांचे पर विशेष ध्यान
प्रसाद ने पटना शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों—राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, नेहरूनगर, मुसल्लहपुर हाट, श्रीकृष्णा नगर, शास्त्री नगर, आनंदपुरी आदि की सड़कों के मरम्मत की मांग रखी। साथ ही, फोर्ड हॉस्पिटल के पीछे खेमनीचक पुलिया से गोल्की मोड़ तक नाला और पीसीसी पथ निर्माण, आदर्श कॉलोनी रोड से जगदीश चौक तक सड़क निर्माण और पटना हवाई पट्टी के विस्तार व नवीनीकरण की भी मांग की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।

पटना के प्रगति बैठक में मुख्यमंत्री ने कुल 32 नई योजनाओं की घोषणा की, जिससे राजधानी को विकसित करने में तेजी आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.