गाजियाबाद: मोदीनगर में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, किसान ने एसडीएम से की शिकायत

गाजियाबाद: मोदीनगर में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, किसान ने एसडीएम से की शिकायत

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया है। स्थानीय किसान हरवीर सिंह ने मोदीनगर तहसील में पहुंचकर एसडीएम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि कुछ दबंगों द्वारा उनके खेतों से मिट्टी की अवैध तरीके से खुदाई की जा रही है। इसके अलावा, दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।

हरवीर सिंह का कहना है कि उनके खेतों से लंबे समय से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है और उन्होंने कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन करने वाले लोग दबंग किस्म के हैं, जिन्होंने पहले भी उन पर हमले किए हैं।

किसान ने यह भी बताया कि अवैध खनन के कारण उनके खेतों की उपजाऊ क्षमता प्रभावित हो रही है, जिससे उनकी कृषि की स्थिति गंभीर होती जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने चौकी में शिकायत की, तो एक सिपाही मौके पर आया था, लेकिन फिर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हरवीर सिंह ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनके खेतों को बचाया जा सके और अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.