गाजियाबाद: थाना निवाड़ी पुलिस ने ट्यूबवेलों से सामान चोरी करने वाले 12 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से ट्यूबवेल की डिलीवरी पाइप, पाइप बैंड, पाइप मय एल्बो और मोटर पंखा खोलने के औजार बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 4 दिसंबर 2024 को ग्राम मकरमतपुर सिखैड़ा (सारा रोड) के जंगल में स्थित अशोक त्यागी और हरिभूषण त्यागी की ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में प्रशांत त्यागी ने थाना निवाड़ी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
गिरफ्तारी और पूछताछ
आज, दिनांक 16 दिसंबर 2024 को, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम बुदाना बेगमाबाद के रहने वाले दो अभियुक्तों, सुनील उर्फ संतू पुत्र रणवीर (47 वर्ष) और नरेश उर्फ लाला पुत्र गोपीचंद (48 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना स्वीकार की।
अभियुक्तों ने बताया कि वे ट्यूबवेलों से सामान चुराने का काम करते हैं। 4 दिसंबर को भी उन्होंने ग्राम मकरमतपुर सिखैड़ा से डिलीवरी पाइप, पाइप बैंड और अन्य सामान चुराया था। हालांकि, किसानों के आ जाने के कारण मोटर पंखे को गाड़ी में नहीं रख पाए और बाकी सामान लेकर फरार हो गए।
बरामदगी का विवरण
डिलीवरी पाइप
पाइप बैंड
पाइप मय एल्बो
मोटर पंखा खोलने के औजार
लोहे के पाइप खोलने के उपकरण
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों में से सुनील के खिलाफ गाजियाबाद में चोरी और बिजली चोरी के कुल 5 मामले दर्ज हैं। अन्य मामलों की जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थाना निवाड़ी पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने यह भी बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।