प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ निर्वाण फाउंडेशन का पैदल मार्च

अबूपुर ग्राम में मुख्य मार्ग की समस्याओं को लेकर जागरूकता अभियान

गाजियाबाद: ग्राम अबूपुर में मुख्य मार्ग की समस्याओं को लेकर निर्वाण फाउंडेशन ने एक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च का आयोजन संस्थापक ईश्वर चंद्र की अगुवाई में किया गया। ईश्वर चंद्र ने बताया कि अबूपुरवासियों की विकट समस्या मुख्य मार्ग के सही न होने को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना था, और इस धरने पर बैठे समाजसेवी हरेंद्र शर्मा जी ने प्रशासन को जगाने के लिए यह कदम उठाया।

प्रशासन को जगाने की कोशिश और आगामी आंदोलन का ऐलान
ईश्वर चंद्र ने ग्रामवासियों को बैनर लेकर और “ग्राम एकता जिंदाबाद”, “प्रशासन को जगाना है”, “अबूपुर को गंदे पानी से मुक्त करना है”, “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ जागरूक किया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि अबूपुरवासियों को जल भराव की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाए। साथ ही, यह चेतावनी भी दी कि अगर 8 फरवरी 2025 तक कोई प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर आकर समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो 9 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे पूरे गांव में विशाल पदयात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज किया जाएगा।

निर्वाण फाउंडेशन द्वारा पैदल मार्च में लोगों की भारी उपस्थिति
निर्वाण फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस पैदल मार्च में गांव के कई लोग शामिल हुए। इस दौरान विनय शर्मा, राजीव शर्मा, नितिन चौ., तरुण चौ., अज्जू चौ., सुचिता चौ., अलका चौ., अंकित शर्मा, शिवम शर्मा, अमित अग्रवाल, विमलेश देवी, चंद्रों देवी, बिना, सुधा, माया देवी, बालेश, पूनम, प्रीति, रेखा, सरिता देवी, हिमांशु, रीना, गीता, मुनेश, राजवती, राकेश देवी, पंकज शर्मा, सोनू, गुड़न, विलियम, देव, आयुष, बॉबी चौ., हरि प्रधान, वीरेंद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गुड्डू चौ., रामेश्वर मिस्त्री, मनोज, विक्की शर्मा, मन्नू चौ. सहित कई अन्य लोग पैदल मार्च में शामिल हुए और इस आंदोलन को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.