Ghaziabad News: पक्की सड़क तोड़ गलत नाली निकाल,परेशान कर रहे प्रधान व ठेकेदार
पंचायत सेकेट्री की दबंगाई से परेशान होकर ग्रामवासियों ने एसडीएम से की शिकायत
गाजियाबाद : मोदीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम, मौहम्मदपुर कदीम ब्लॉक मुरादनगर जिला गाजियाबाद के ठेकेदार दीपक, प्रधान व सेकेट्ररी अपनी मनमानी एवं गुण्डागर्दी कर पुरानी नाली बन्द कर, सरकारी सडक जो विधायक कोटे से बनी है। उसे तोड़कर (खुर्द बुर्द कर) नई नाली ऊंची उठाकर बना रहा है। जिस पर गांववासियों का कहना है कि। गांव का पानी अवरूद्ध हो गया है। जिसके बाद ग्रामवासियो ने ठेकेदार प्रधान को कहां तो उन्होंने गांव वालों के साथ गाली-गलोच की। साथ ही अपनी मनमर्जी से कार्य किए जाने की बात भी सामने आई हैं। जिसकी शिकायत गांव वासियों ने मोदीनगर एसडीएम से की है। और नाली का निर्माण रोककर सही तरह से पुरानी नाली की जगह ही बनवाने की मांग की है। वहीं शिकायत का संग्यान लेते हुए मोदीनगर एसडीएम ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।