Ghaziabad News: अब रजिस्ट्री के लिए जीडीए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, स्लॉट बुकिंग से मिलेगी राहत

जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाने के लिए लोगों को जीडीए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जीडीए ने ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट सेवाओं की तरह रजिस्ट्री के लिए भी स्लॉट बुकिंग सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है।

इस नई व्यवस्था के तहत अब आवंटी को जीडीए की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक करना होगा। एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद आवंटी की जिम्मेदारी खत्म मानी जाएगी और इसके बाद संबंधित बाबू की जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी। आवंटी को अपने निर्धारित समय पर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचना होगा, जहां संबंधित कर्मचारी पहले से मौजूद रहेगा।

इस पहल से न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि लोगों को ‘आज टाइम नहीं मिला’, ‘अगले दिन आओ’ जैसे बहानों से भी निजात मिलेगी। इससे लोगों का पूरा दिन भी बर्बाद नहीं होगा और वे अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकेंगे।

गौरतलब है कि जीडीए द्वारा हाल ही में प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) की शुरुआत की गई है। इसी सिस्टम में अब एक अतिरिक्त लिंक जोड़कर रजिस्ट्री स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने वाली कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह शीघ्र ही इस सुविधा को पोर्टल पर लाइव करे।

” इस पहल से रजिस्ट्री प्रक्रिया हेतु जन समान्य को प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर नही लगाने होंगे, अपितु घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर रेजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी। ”
—उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स, गा. वि. प्रा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.