मीरापुर: कस्बे की छज्जूमल धर्मशाला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग़ज़ल की एक शाम शहीदों के नाम का शानदार आयोजन किया गया जिसमें दोनों संप्रदायों के गणमान्यों समाजसेवी एवं राजनीतिक लोगों ने भाग लेकर आपसी भाईचारे का सबूत दिया। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी ने शमा रोशन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। शायर डॉक्टर ताहिर क़मर की ईश वंदना से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में शिक्षाविद कीर्तिभूषण शर्मा,पूर्व अध्यक्ष नवीन सैनी,समाजसेवी बृजभूषण,राजेंद्र रस्तोगी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर,युवा नेता ज़ीशान शिवली पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत मीरापुर, ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार,डॉक्टर आलोक शर्मा,प्रेस क्लब मीरापुर के अध्यक्ष राहुल शर्मा व पत्रकार आफताब आलम इत्यादि ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। और शहीदों की कु़र्बानी को याद किया।
शायर एवं कवियों ने देशभक्ति से ओत प्रोत अपने कलाम से श्रोताओं को देर तक बांधे रखा। शाहनगर सानी ने समाज की व्यथा को इस प्रकार व्यक्त किया:
सियानी बेटी के सदमे में पिता घुले दिन रात।
कैसे होंगे पीले हाथ कैसे होंगे पीले हाथ।।
डॉक्टर राशिद ने अपनी व्यथा इस प्रकार व्यक्त की:
“हालात ठीक-ठाक हैं चैनो अमन भी है। इस शहर में अजीब सा वीराना पन भी है ।
डॉक्टर ताहिर क़मर का कहना था। मैं अपनी तबाही का कोई ग़म ना करूंगा। मिटते हों अंधेरे तो मेरा घर भी जला दो।।”
यूनुस सलीम ने कहा :
“उसकी तबीयत भारी-भारी रहती है जिस पर घर की जि़म्मेदारी रहती है।।”
हकीम शमीम अब्बासी ने पढ़ा:
“हरसू मचा हुआ है कोहराम बस्तियों में। तहज़ीब हो न जाए नीलाम बस्तियों में।।
अब्दुल सत्तार नैयर का कहना था। यह जान वतन की है मेरी जान नहीं है। सर जाए वतन पर कोई एहसान नहीं है।।”
शहजा़द अहमद ने कहा:
” इसलिए शहर में आपकी शान है। आपकी जो मोहब्बत से पहचान है”
कवि अमर सिंह ने हास्य एवं व्यंग की रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।
इनके अलावा मुबीन आलम, फरमान सैफी़, शाबान, सचिन गोयल, इत्यादि शायरों ने अपना कलाम पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कीर्ति भूषण शर्मा ने की तथा सफ़ल संचालन डॉक्टर ताहिर क़मर एवं डॉक्टर प्रवीण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क़ाज़ी जि़याउल इस्लाम, अरुण शर्मा,हरपाल सिंह,डॉक्टर आरिफ़,प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल शर्मा,पत्रकार शाहनवाज़ सोनू कुरैशी, डॉक्टर तैयब,डॉक्टर समीर,डॉक्टर मनोज,डॉक्टर आलिम,डॉक्टर रियासत,डॉक्टर मुसवविर शमसी,डॉक्टर आमिर, खा़लिद कुरैशी,शुऐब,नाजि़म, कप्तान,डॉक्टर फरमान,डॉक्टर अज़ीम,अबू तल्हा,संजीव ,नरेन्द्र इत्यादि रहे l