महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित विंध्याचल , मिर्जापुर एवं चुनार रेलवे स्टेशनो का किया निरीक्षण
कैलाहट- नारायणपुर बाजार के मध्य तीसरी लाइन के कार्य की प्रगति का भी लिया जायजा
04 नवंबर शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रयागराज के मध्य नवनिर्मित तीसरी लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा प्रयागराज- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए।
निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार द्वारा आज सर्वप्रथम अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर चल रहे रीडेवलपमेंट के कार्य को देखा एवं परखा गया l इस दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी रेल यात्री को स्टेशन पर हो रहे रीडेवलपमेंट कार्य के चलते किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें ।
निरीक्षण के बढ़ते क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित मिर्जापुर एवं चुनाव रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया l किस अवसर पर रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिर्जापुर एवं चुनार रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ हुए आधुनिकीकरण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के संरक्षण एवं उनके उन्नयन के निर्देश दिए l इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा कैलाहट- नारायणपुर बाजार रेल्वे स्टेशन के मध्य चल रहे हर लाइन के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया l इसी क्रम में आर एम सी प्लांट एवं कैलाहाट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण महाप्रबंधक महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे,श्री सतीश कुमार , मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज श्री हिमांशु बडोनी, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा श्री नवीन प्रकाश ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/प्रयागराज श्री श्रीकृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज श्री शशि भूषण , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/ प्रयागराज प्रदीप कुमार पाल सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।