गाजियाबाद जीडीए के जॉन चार के क्षेत्र K1 प्रताप विहार पर जीडीए के अधिकारियों की बिल्डरों पर मेहरबानी

बिना रोक टोक किया जा रहा है अधिकारियों की सह पर अवैध निर्माण, प्रभारी गुंजा सिंह पर लगे साठगांठ के आरोप

गाजियाबाद । जीडीए वीसी साहब जरा एक नज़र प्रवर्तन जॉन 4 क्षेत्र K-1 , प्रताप विहार सेक्टर 11 , पर भी डालिए.. इसकी फाइल मंगवा कर चेक कराइए.. किसी को मौके पर भेज कर निरीक्षण करवाइए तो आपको जॉन 4 की प्रभारी गुंजा सिंह की सारी हरकतें नजर आ जाएगी।  कैसे दबंग बिल्डर पर मेहरबानियां कर रही है। जॉन 4 के संबंध अधिकारियों ने जांच करवा लीजिए। गाजियाबाद जीडीए प्रवर्तन जॉन 4 क्षेत्र k -1 प्रताप विहार में जो बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण होना था और ये बिल्डिंग फाइलों में आज भी दोस्तीकरण की आदेश पर है पूर्व जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह के ध्वस्तीकरण के आदेश है।

लेकिन दबंग बिल्डर ने जीडीए प्रवर्तन जोन 4 की प्रभारी गुंजा सिंह से साठगांठ कर अपनी पूरी मार्किट बना के चालू कर दी। जीडीए सूत्र बताते है कि प्रवर्तन जॉन 4 प्रभारी ने अपने नीचे के संबंधित अधिकारियों को बोला   इस फाइल को दबा दो और कोई भी कार्रवाई नहीं करनी। जीडीए जॉन 4 के बाबू अवध किशोर चौहान और बिल्डर मोहित चौधरी की साठगांठ से फाइल को दबाया हुआ है। लेकिन लगातार 6 महीने से अवैध बिल्डिंग तेजी से कार्य करवा कर बिल्डिंग को पूरी तरह बनवा दिया गया है।

जीडीए जॉन 4 की प्रभारी को शिकायतकर्ता ने लगातार शिकायत की गूगल मैप से फोटो खींचकर भेजी। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने दबंग बिल्डर के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की। जीडीए जॉन 4 की प्रभारी से जब पत्रकार इस अवैध के बारे में जानकारी मांगते हैं तो वह कहती है कि आप जीडीए वीसी से इसकी जानकारी करिए।  मेरी शिकायत वीसी से करिए, मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए। क्या जीडीए ज़ोन 4 की प्रभारी गुंजा सिंह को पत्रकारों को ऐसा जवाब देना चाहिए। क्या ये उचित है। अब जीडीए वीसी से जानकारी करिए गुंजा सिंह कहती है कि मेरी शिकायत ऊपर कर दो मेरा ट्रांसफर करवा दो मैं अपने हिसाब से कारवाही करती हूं।

लेकिन जॉन 4 की प्रभारी के आशिर्वाद से ये बिल्डिंग आज पूरी तरह बनाकर और किराए पर चढ़ गई। जीडीए जॉन 4 के बाबू अवध किशोर चौहान कहते है कि उनकी फाइल यहां से गुम हो गई ऐसा क्या है कि बाबू फाइल को दबाकर बैठे हैं और बोलते हैं कि फाइल गुम हो गई जीडीए वीसी की छवि खराब कर रहे हैं ऐसे बाबू, जबकि जीडीए वीसी लगातार निर्देश दे रहे है कि कही भी अवैध निर्माण न हो दबंग लोगों पर सख्त कार्यवाही हो।

लेकिन जॉन 4 की प्रभारी गुंजा सिंह ना तो सीएम योगी के आदेशो को मानती हैं और ना ही जीडीए बीसी के आदेशों का पालन करती है अपने ऑफिस में बैठकर शिकायतकर्ता को बोलती है मैं अपनी मर्जी अपने हिसाब से काम करती हूं कुछ महीनों में   IAS बन जाऊंगी। फिर तुम मेरा क्या करोगे मेरी भी ऊपर तक जान पहचान है मेरा तुम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। शिकायतकर्ता को अपने ऑफिस में डरना धमकाना या उनकी आदत बन चुकी है। एक जीडीए बोर्ड मेंबर को भी अपने ऑफिस में शिकायत करना भारी पड़ा था जब कि वो भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है उनको भी शिकायत करना भारी पड़ा था।

आपको बताते है कि जीडीए वीसी अतुल वत्स शिकायत करने पर खुद मौके पर इतनी गर्मी मे भी फील्ड में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहे हैं जो लापरवाही अधिकारी है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रहे है स्थानीय जनता का कहना है कि जीडीए वीसी एक ईमानदार अधिकारी है और जनता की समस्याओं का सुनकर निस्तारण करने वाले हैं उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि कहीं भी कोई अवैध निर्माण ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.