रामपुर: रामपुर स्थित श्री हरी शिशु निकेतन, पीपल टोला स्कूल में गौ सेवा परिवार और मानस फाउंडेशन द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे विज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स, इतिहास और भारतीय संस्कृति को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्रों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता की तैयारी में विद्यालय के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फाउंडेशन की ओर से पहले तीन स्थानों पर रहने वाले बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अगले दस बच्चों को भागवत गीता और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट और पेन दिए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि और शिक्षक
कार्यक्रम में अधिवक्ता आकाश रस्तोगी, सी.ए. सजल अग्रवाल, गोवत्स प्रांजल अग्रवाल, स्कूल की प्रिंसिपल अभिलाषा गुप्ता, आनंद सर, अंशिका अग्रवाल, मोनिका, नेहा, दीपमाला, मीनू, राखी, रागनी, स्वाति सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। इस आयोजन ने बच्चों के सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देने और उन्हें प्रेरित करने का काम किया।