ककराला। चार जिलों में अमरोहा , सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर में कल कल करती सोत नदी को जीवनदान दिए जाने को लेकर पिछले छह-सात महीनो से चल रहा है जो अब सोतनदी बचाओ आंदोलन मुखर हो चला है आंदोलनकारी बुधवार को जिले की प्रभारी मंत्री एवम राज्य माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से बदायूं गेस्ट हाउस में मिले और सोत नदी को पुनर्जीवित किए जाने की मांग करते हुए मांगपत्र सौंपा।विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लेने बदायूं पहुंचीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने आंदोलनकारियों से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुलाकात की और कहा कि जल्द ही वे माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर नदी के पुनरुद्धार पर बात करेंगी। उन्होंने कहा कि सोत नदी को गंगा से जुड़वाया जाएगा और जल्द इसमें गंगा की धारा बहती दिखाई देगी।इसके बाद प्रभारी मंत्री अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने रवाना हो गई।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता,विधायक हरीश राठौर, जिला योजना समिति सदस्य जैनुल आबिदीन खान लकी,शैलेंद्र मोहन,आशीष शाक्य, हकीम मौलाना अफरोज,सुमित अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत, वारिश पठान,मनोज कुमार, सोबान खान,मुस्लिम खान,खालिद महमूद,जावेद खान, राहुल गुप्ता,एड० मनोज कुमार राजेश कुमार,सोराव, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
Prev Post