शिव भक्तों के लिए लगाया गया निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर

मीरापुर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की निशुल्क चिकित्सा सेवा के लिए सिद्धपीठ श्री पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भालेहड़ा में अर्थव हॉस्पिटल व मैटरनिटी सेंटर व न्यू रियांस पैथोलॉजी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
मीरापुर कस्बें के अर्थव हास्पिटल एवं मेटरनिटी सेन्टर तथा न्यू रियांस पैथॉलोजी द्वारा सयुंक्तरूप से समभलहेडा स्थित पंचमुखी महादेव मन्दिर में बुधवार को सयुंक्तरूप से शिवभक्तों की सेवा के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ अजय सिंह व इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र तथा समाजसेवी अरुण शर्मा ने सयुंक्तरूप से फीता काटकर किया। शिविर के आयोजक डॉ आलोक शर्मा व डॉ डॉ मनोज ने बताया कि शिविर में कावडियों को रात दिन हर प्रकार की मेडिकल सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

थके हारे शिव भक्तों को उपचार देकर उनकी थकान दूर कराई जाएगी। इस दौरान मुख्यरूप से डॉ मनोज कुमार, डॉ आलोक शर्मा, डॉ अशोक,डॉ निरंजन बक्शी, डॉ फरमान,डॉ ताहिर कुरैशी ने शिवभक्तों की सेवा कर पुण्यलाभ उठाया।इस मौके पर मुख्यरूप से गुड्डू चौधरी,अभिषेक गर्ग,अरुण शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.