शिव आरोग्य हॉस्पिटल एवं टी के आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सिकंदराबाद। रविवार को शिव आरोग्य हॉस्पिटल एवं टी के आरोग्य फाउंडेशन द्वारा ग्राम शेरपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 100 से अधिक रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श , दवाईया एवं शुगर की जाँच , BP की जाँच आदि की गई ।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवम् चिकित्सा प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक डॉ अमित अधाना ने भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के लाभ एवं सुविधाओं को विस्तार से समझाया और कहा कि इस योजना का उद्देश्य सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है | जिसकी सुविधा शिव आरोग्य हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है।
कैम्प का आयोजन डॉ कुशलेन्द्र और ग्राम प्रधान रवींद्र भाटी जी के सौजन्य के किया गया ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.