साइबर क्राइम से बचाव के लिए राजकीय महाविद्यालय बदायूं में एनएसएस का चौथा एक दिवसीय शिविर संपन्न

बदायूं : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वामी विवेकानंद इकाई द्वारा चौथा और अंतिम एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में छात्रों ने श्रमदान के तहत गोद ली गई वाटिका की सफाई की और बाद में उन्हें साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए

शिविर के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी, अनजाने लिंक को शेयर करने से होने वाले नुकसान, वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग, अवांछनीय कॉल के द्वारा ओटीपी मांग कर वित्तीय नुकसान करने जैसे मामलों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक कभी भी किसी प्रकार का लिंक नहीं भेजता और न ही ओटीपी मांगता है, इसलिये साइबर क्राइम से बचने के लिए इन संदिग्ध लिंक और ओटीपी से सतर्क रहना आवश्यक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ. श्रद्धा गुप्ता ने की, जबकि संचालन का कार्य डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश सिंह यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

शिविर में अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर डॉ. रविन्द्र सिंह यादव, डॉ. सारिका शर्मा, डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, प्रिंस, मगन कांत, ईसरा, रीता राजवंश, रचित शर्मा, ओमेंद्र, मोहनलाल माथुर, राहुल कुमार, अंकुश, अंश, अमन कुमार, दीपांशु, पवन, अर्पित, समीक्षा, तमन्ना, सरिता यादव, अनन्या, अनुष्का, ज्योति सागर, पायल, रोशनी, दीक्षा, पूनम, मोनिका, पूजा, सतनाम राजपूत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.