- रिपोर्ट: परविंदर सिंह
पंजाब के शहर खन्ना में सुरों के बादशाह सरदूल सिकंदर की चौथी बरसीं में ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शांडिल्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की।उनकी मजार पर जाकर नमन किया और अमर नूरी से स्नेह प्राप्त किया तथा सरदूल सिकंदर के बेटे सारंग व अलाप सिकंदर के साथ सरदूल सिकंदर की अनमोल यादों को साझा किया।इस मौके पर वीरेंद्र शांडिल्य ने कहा कि उनकी मधुर आवाज़ और विरासत हमेशा अमर रहेंगी