लायंस क्लब रामपुर एलिट द्वारा आयोजित हुआ प्रभु प्रसाद सेवा का चौथा कैंप
प्रभु प्रसाद सेवा का आयोजन और जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण
रामपुर: लायंस क्लब रामपुर एलिट ने जौहर अली रोड स्थित होटल जीनिथ पर प्रभु प्रसाद सेवा का चौथा कैंप आयोजित किया। इस विशेष कैंप में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े भी वितरित किए गए। प्रभु प्रसाद सेवा का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करना था। इस आयोजन में लगभग 500 से अधिक लोगों ने भोजन प्राप्त किया।
क्लब के अध्यक्ष का बयान और भविष्य की योजनाएं
क्लब के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि क्लब की हंगर प्रोग्राम एक्टिविटी के तहत, हर महीने के तीसरे रविवार को भोजन सेवा का आयोजन किया जाएगा। यह सेवा क्लब की स्थायी प्रक्रिया बनेगी। इस माह की भोजन सेवा अतहर खान द्वारा आयोजित की गई थी।
प्रभु प्रसाद सेवा का महत्व और पहल
सचिव मनीष खुराना ने कहा कि इस भोजन सेवा का नाम “प्रभु प्रसाद सेवा” रखा गया है और यह क्लब का चौथा कैंप था। कोषाध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या स्मृति दिवस पर इस सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को खाना खिलाकर पुण्य प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा, “नर सेवा ही नारायण सेवा है।”
समाज के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित
इस अवसर पर एडवोकेट विनोद कुमार, शोभित गोयल, एडवोकेट विनीत कुमार, एडवोकेट जितेंद्र प्रधान, रजनीश कुमार, देवांग गुप्ता, राधेश्याम, शांतनु शुक्ला, राम बाबू सक्सैना सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।