सामाजिक संस्था निर्वाण फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे ग्राम अबूपुर वासियों की विकट परिस्थितियों को देखते हुए जो निर्वाण फाउंडेसन ने मुख्य मार्ग को सही कराने के लिए चल रहे धरने को आज चोदहवा दिन होन पर भी प्रशासन की तरफ से कोई लिखित मे कोई सूचना नही मिली है,प्रशासन की तरफ से केवल मौखिक आश्वासन एक सप्ताहा मे कार्य शुरु करा देने के दिये जा रहे हैं , संस्थापक ईश्वर चंद्र एव समाजसेवी हरेंद्र शर्मा जी लगातार धरने पर बैठे हुवे है, हरेंद्र शर्मा जी ने बताया की जब तक प्रशासन गांव के मुख्य मार्ग को सही कर नही बना देता तब तक प्रशासन के खिलाफ धरना जारी रहेगा , अमित अग्रवाल नवरसन गुरु जी ,उज्वल चौधरी , गुडन , अलका, सुचिता ,दिव्या,बॉबी चौधरी, सुचिता , विक्की शर्मा , मन्नू चौधरी , मुन्नी देवी, सोकिंद्र चौधरी, राजीव चौधरी, महेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे ।