धरने का चौदहवा दिन प्रशासन पर बढ़ता दबाव निर्वाण फाउंडेशन

Holi Ad3

सामाजिक संस्था निर्वाण फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे ग्राम अबूपुर वासियों की विकट परिस्थितियों को देखते हुए जो निर्वाण फाउंडेसन ने मुख्य मार्ग को सही कराने के लिए चल रहे धरने को आज चोदहवा दिन होन पर भी प्रशासन की तरफ से कोई लिखित मे कोई सूचना नही मिली है,प्रशासन की तरफ से केवल मौखिक आश्वासन एक सप्ताहा मे कार्य शुरु करा देने के दिये जा रहे हैं , संस्थापक ईश्वर चंद्र एव समाजसेवी हरेंद्र शर्मा जी लगातार धरने पर बैठे हुवे है, हरेंद्र शर्मा जी ने बताया की जब तक प्रशासन गांव के मुख्य मार्ग को सही कर नही बना देता तब तक प्रशासन के खिलाफ धरना जारी रहेगा , अमित अग्रवाल नवरसन गुरु जी ,उज्वल चौधरी , गुडन , अलका, सुचिता ,दिव्या,बॉबी चौधरी, सुचिता , विक्की शर्मा , मन्नू चौधरी , मुन्नी देवी, सोकिंद्र चौधरी, राजीव चौधरी, महेंद्र, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.