स्टांप विक्रेता के साथ टप्पेबाजी कर साढ़े चार लाख उड़ाए
शातिर ने थैला बदलकर उड़ाए साढ़े चार लाख रुपये, कोतवाली में दी तहरीर
सिकंदराबाद – कोतवाली स्थित पुरानी तहसील ऑफिस में साफ सफाई के दौरान एक स्टाम्प विक्रेता से शातिर ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर साढ़े चार लाख का बैग उड़ा दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी।
सिकंदराबाद कोतवाली से मात्र करीब 10 कदम की दूरी पर शातिर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्टाम्प विक्रेता ईश्वर शर्मा ने तहरीर देते हुए बताया कि सुबह वह कचहरी में अपने ऑफिस में साफ-सफाई कर रहे थे। बताया कि करीब साढ़े चार लाख की नगदी उनके थैले में रखी हुई थी। जिसको बैंक में जमा करने जा रहे थे। सफाई के बाद जब उन्होंने वहां देखा जहां उन्होंने थैला रखा था तो वो वहाँ पर नही मिला। शोर मचाने पर मौके पर लोग पहुंचे। जिसमे से किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा।