बीएचयू के पूर्व कुलपति डा. पंजाब सिंह ने बिरोही गाँव में निजी विद्यालय का किया उद्घाटन

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

गैपुरा: क्षेत्र के बिरोही गाँव में रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व कुलपति डॉ. पंजाब सिंह ने के डी इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के समारोह में फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि का उद्घाटन संबोधन

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. पंजाब सिंह ने विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि एजुकेटेड शिक्षक ही विद्यालय की नींव और बुनियाद होते हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशक और संचालकों का आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि शिक्षा का दीप जलाने के लिए उनके प्रयास सराहनीय हैं। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा में संवारने की आवश्यकता है।

एमएलसी विनीत सिंह का संबोधन

अपने अध्यक्षीय संबोधन में एमएलसी विनीत सिंह ने विद्यालय परिवार की सफलता की कामना की और कहा कि योग्य शिक्षक ही विद्यालय की प्रगति के महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं।

संचालकों और आगंतुकों का आभार

विद्यालय के संचालक आर. के. सिंह, पंकज सिंह, और नीरज सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य विशिष्ट अतिथि और संचालन

इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी ने संचालन की जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, जीडी बिन्नानी पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीना सिंह, विहिप काशी क्षेत्र के अध्यक्ष के. पी. सिंह, सीपीसी के पूर्व चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रेम बहादुर सिंह, गिरिजा शरण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.