रामपुर पहुंचे उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

रामपुर। भारत सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, लोकसभा हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रामपुर जनपद पधारे। देहरादून से चलकर रामपुर रेल के माध्यम से पहुंचे, सुबह जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया और उनकी पहली बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहा। मुख्य अतिथि के तौर पर तमाम बिलासपुर क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी, आप लोग समाज का वह वर्क है जिस से अन्य जनता जुड़ी रहती है और एक कारोबारी व्यक्ति से न जाने कितने लोगों का भरण पोषण होता है, आप लोग हमारे सभ्य समाज का एक स्तंभ है और प्रतिष्ठित समाज बहुत प्रभावशाली होता है, आप सब लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है, आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना होगा, और आप लोगों के सहयोग से भारी मतों से आप लोकसभा रामपुर जीते और घनश्याम सिंह लोधी जी को संसद में दोबारा पहुंचाएं।। बिलासपुर के कार्यक्रम में मंच पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, लोकसभा प्रभारी हरि सिंह ढिल्लों, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, सह प्रभारी मंजू दिलेर, कुलवंत औलख, चित्र मित्तल, भारत भूषण गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे!

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.