उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद और बदायूं की पूर्व भाजपा सांसद संघमित्रा फरार घोषित
बरेली। सनातन धर्म और हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र, अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी बदायूं से भाजपा की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को एमपी एमएलए कोर्ट ने फरार घोषित किया है। जल्द ही उनकी चल अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
संघमित्रा पर बिना तलाक लिए धोखाधड़ी कर दूसरी शादी करने और पीड़ित दीपक कुमार के साथ मारपीट व जानमाल की धमकी देने का आरोप है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम आलोक वर्मा ने आदेश में कहा कि आरोपी स्वामी प्रसाद व संघमित्रा कोर्ट में हाजिर होने से बच रहे हैं, लिहाजा उन्हें फरार घोषित किया जाता है।
आरोप है कि वे तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट, एक बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपक को बताया था कि संघमित्रा का तलाक हो गया है। जिसके बाद पीड़ित ने संघमित्रा से शादी कर ली।