रामपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे। रामपुर में प्रवेश के वक्त कोसी पुल पर कार्यकर्ताओं द्वारा नकवी का फूल, माला एवं पटका पहनकर भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकरपुर स्थित मंदिर पहुंचे और उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर, मंदिर परिसर में चल रहे स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने मंदिर परिसर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी आक्रांताओं की क्रिमिनल, कम्युनल, क्रूर करतूत का कलंक मिटना और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा होना सदी की सबसे गौरांवित घटना है।
कुछ राजनीतिक पूर्वाग्रह से पीड़ित प्राणी राम जन्मभूमि के मुद्दे को लटकाने भटकाने और भय और भ्रम का माहौल पैदा करते रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब देश गौरांवित है तो कुछ लोग कुंठित मानसिकता से भरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाज के सभी वर्गों में अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण का स्वागत किया है इससे यह बात साफ होती है कि जानबूझकर कुछ लोग इस मुद्दे पर सांप्रदायिक तड़का लगा कर अपने सियासी स्वार्थ सिद्ध करते रहे।
Former Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi reached Rampur and launched cleanliness campaign. pic.twitter.com/orlKdugbiE
— khabrejunction (@khabrejunc59176) January 16, 2024
उन्होंने कहा कि जिस तरह का शीत विरोध कथित सेकुलर सिंडिकेट द्वारा दिखाई पड़ रहा है उससे एक बात स्पष्ट है कि केंद्र में यदि नरेंद्र मोदी , अमित शाह और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नहीं होते तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले और देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं के बावजूद भगवान राम लला 500 साल और टेंट में ही रह जाते ।
उन्होंने कहा कि सन 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने शाहबानो के मामले में जब फैसला किया था तो उस समय की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने संसद में संख्या बल का दुरुपयोग कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शाहबानो केस में पलट दिया था। वहीं एक तरफ कांग्रेस और उनके नेतृत्व वाली सरकार की भावना ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर गैर जिम्मेदार रही है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने के लिए संख्या बल का दुरुपयोग किया। वहीं नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रभावी एवं राम जन्मभूमि के निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए किया
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, राकेश मिश्रा, अभय गुप्ता, ज्वाला प्रसाद गंगवार, महा सिंह राजपूत, कपिल आर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, जगपाल यादव, राजीव मांगलिक, अवधेश शर्मा, सतनाम सिंह, टेकचंद गंगवार, हरीश गंगवार, सोनू लोधी, अर्जुन रस्तोगी, संजय चंद्रा, कपिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।