Pakistan: इमरान का नौ मई के दंगों पर माफी मांगने से इनकार, सेना ने कहा- PTI से बात नहीं करेंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने पिछले साल नौ मई की हिंसा के मामले में माफी मांगने से इनकार किया। इसके बाद सेना ने कहा कि जब तक पूर्व प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक वे पार्टी से बात नहीं करेंगे। खान लंबे समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

बुधवार को अदियाला जेल में 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर भ्रष्टाचार मामले पर सुनवाई हुई। इसके बाद खान ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पीटीआई के प्रदर्शनों की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।

समाचार पत्र डॉन की खबर के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि वह नौ मई के विरोध प्रदर्शन के लिए माफी मांगेगे, तो उन्होंने ना में जवाब दिया। खान ने कहा कि उस समय वह हिरासत में थे और उन विरोध प्रदर्शनों से अनजान थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.